प्रेम की शक्ति
प्रेम की शक्ति
आओ चलो करें विचार
जीवन में हो विषय प्रेम इस बार
होती है अद्भुत शक्ति प्रेम में
मिटा देती है दूरियां सेकंड में
देते हैं प्रभु प्रेम से एक संकेत
बनाए रखना एकता अखंडता एक
लक्ष्य है मेरे जीवन का आज
पृथ्वी पर रहने के लिए देवता भी तरसे आज
होती है अद्भुत शक्ति प्रेम में आज
मन को शांत कर दोहन करें आज
आवश्यक नहीं है परिश्रम
प्रेम से होते हैं सभी कार्यक्रम
करूं सदा निवेदन प्रभु से
अनंत सृष्टि को भर दे प्रेम से
उत्तीर्ण करें परीक्षा प्रभु की
निकलता है ज्ञान प्रेम से
रचनाकार :- विनय कुमार पटेल